मेरठ: दिन दहाड़े हस्तिनापुर थाने के पास डबल मर्डर, आक्रोशित लोगो ने लगाया जाम, एसएसपी मौके पर

3 Min Read
#image_title
मृतक दोनो युवक अरविंद और सुरेंद्र

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के हस्तिनापुर थाने से एक किमी दूरी पर रविवार दिनदहाड़े (लगभग 4:30 बजे) बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दो लोगो की हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। काफी देर तक डेडबॉडी सड़क पर पड़ी रही। मृतकों के परिजनों ने थाना प्रभारी के मौके पर ना पहुंचने को लेकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। डबल मर्डर की सूचना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान मौके पर पहुंचे हैं।

जांच पड़ताल करती पुलिस

जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी अरविंद उर्फ कालू अपने गांव से सुरेंद्र पुत्र सुरेश की ई रिक्शा में बैठकर हस्तिनापुर आ रहा था। दोनो युवक हस्तिनापुर थाने से महज एक किमी दूर उधम सिंह चौक के पास सैफपुर कर्मचंदपुर तिराहे पर पहुंचे तो बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने दोनों पर अंधाधुंध गोली बरसा दी। गोलियां लगने से दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। ताबड़तोड़ गोली चलने से आसपास के लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे।

मौके पर जाम लगाते आक्रोशित लोग

डबल मर्डर की सूचना थाना पुलिस को दी तो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हालांकि इससे पहले हत्या की सूचना जैसे ही मृतकों के परिजनो को लगी तो कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वारदात स्थल पर पहुंचे। हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने थाना प्रभारी के मौके पर ना पहुंचने को लेकर हंगामा करते रहे। काफी देर तक डेडबॉडी सड़क पर पड़ी रही।

परिजनों द्वारा सड़क पर लगाए गए जाम को देखते हुए मवाना बहसूमा सहित अन्य कई थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई। उसके बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और पुलिस ने राहत की सांस ली। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे हैं। जो परिजनों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version