Meerut: नानू गंगनहर में डूबे युवक का शव भोला गंगनहर से बरामद

1 Min Read
डूबे हुए युवक का शव बरामद

 

डूबे हुए युवक का शव बरामद

जानीखुर्द: सरधना थाना अंतर्गत नानू गंग नहर में तीन दिन पूर्व नहाते समय पैर फिसलने से नहर में डूबे युवक का शव पुलिस व परिजनों ने भोला झाल से बरामद कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।।

जनपद शामली के बाला जाट गांव निवासी आर्यन पुत्र बृजेश तीन दिन पूर्व सरधना थाना क्षेत्र की नानू गंग नहर में नहाते समय पैर फिसलने से नहर में डूब गया था। गंग नहर में डूब गया था।

आर्यन के डूबने पर उसके साथियों व परिजनो ने गंग नहर में आर्यन की तलाश की थी लेकिन उसका पता नही चल सका। आज भोला गंग नहर में एक शव दिखाई दिया जिसकी शिनाख्तआर्यन के परिजनों ने हुलिया व कपड़े के आधार पर की। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version