MEERUT: युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या, चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस

4 Min Read
#image_title

संवाददाता: प्रवीण सैनी

मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र में शनिवार व रविवार की देर रात दिल्ली हरिद्वार के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दशरथपुर गांव के पास स्थित सकौती विद्युत उप केंद्र के बाहर टायर पंचर का खोखा करने वाले एक युवक के सिर पर पत्थरों एवं डंडों से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। सुबह परिजनों को हत्या की जानकारी लगी तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार दौराला थाना क्षेत्र के वलीदपुर गांव निवासी 25 वर्षीय शावेज पुत्र सिराजुद्दीन हाईवे पर स्थित सकौती विद्युत उपकेंद्र के बाहर शाहवेज टायर पंचर के नाम से खोखा करता था। शनिवार की रात वह खोके के बाहर चारपाई पर चादर ओढ़ कर सोया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे दबोच लिया। और सोते हुए शाहवेज के सर पर डंडो व पत्थरों से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हमलावरों ने उसके सिर पर तब तक वार किये।जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। घटना को अंजाम देकर हत्यारे उसका फोन लूट कर ले गए। लेकिन हत्या की बड़ी वारदात की किसी को खबर तक नहीं लगी।


रविवार की सुबह छह बजे आसपास के लोगों को उसकी हत्या की खबर लगी तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पहुंचे एक व्यक्ति ने मृतक के परिजनों को हत्याकांड की सूचना दी। इससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में मृतक का चाचा फहीमुद्दीन और आसिफ घटनास्थल पर पहुंचे तो चारपाई पर शाहवेज का शव पड़ा देख उनके पैरों तले की जमीन निकल गई। उन्होंने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए। ओर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा फहीमुद्दीन ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भतीजे की हत्या का दौराला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

मृतक के चाचा ने जानकारी देते बताया कि शाहवेज की शादी करीब पांच साल पहले फराना के साथ हुई थी। लेकिन अभी तक औलाद पैदा नहीं हुई। रविवार को उसे जब पति की हत्या की खबर लगी तो वह बेहोश हो गई। हालत बिगड़ते देख परिजनों को डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी। घंटों बाद उसे होश आया तो वह अपनी सुध बुध खो बैठी थी। बार-बार वह दीवार पर लगी पति की फोटो को निहार रही थी। और बार-बार बेहोश हो रही थी । वहीं घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों में चर्चा रही कि वारदात के स्थान पर साक्ष्य बार-बार यही गवाही दे रहे हैं।

शावेज की हत्या हाथ पैर दबाने के बाद झंडे व पत्थरों से पीट-पीटकर की गई। मृतक के ऊपर सोते समय चादर पर हत्यारों द्वारा पैरों को जकड़ने के निशान उसे दबोचने की गवाही दे रहे थे। वहीं पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस कई एंगल पर काम कर रही है । पुलिस शावेज की हत्या को अवैध प्रेम संबंध रंजीशन और क्षेत्र मैं उपद्रवियों द्वारा माहौल बिगाड़ने जैसे कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। इसके लिए पुलिस की कई टीमें हत्या से पर्दा उठाने में जुटी हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version