मेरठ। प्रेमी ने दाेस्तों के साथ मिलकर किया रेप‚ एसएसपी ऑफिस पहुंचे युवती के घरवाले

2 Min Read

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक युवक ने हरियाणा की महिला को मेरठ लाकर अपने दोस्तों के हवाले कर दिया। आरोपी युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया और बाद में उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।

पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपी ने उसने महिला का अश्लील वीडियो और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद बेबस महिला फरीदाबाद लौट गई, उसने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। परिवार के लोग उसे मंगलवार को एसएसपी ऑफिस लेकर पहुंचे और शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी फरीदाबाद में उसके साथ एक कंपनी में नौकरी करता था, तभी उसने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और दुल्हन बनाकर मेरठ ले आया। मेरठ लाकर आरोपी ने उसे दुल्हन मानने से इनकार कर दिया था।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का रहने वाला युवक हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। तभी उसका अफेयर कंपनी में काम करने वाली एक महिला से हो गया। महिला पहले से ही शादी शुदा थी और उसका एक बेटा भी था। लेकिन आरोपी ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे अपनी पत्नी बनाने का लालच दिया। आरोपी उसे मेरठ लेकर पहुंचा जहां युवक के परिवार वालों ने महिला को घर में रखने से इनकार कर दिया।

जिसके बाद आरोपी महिला को एक होटल में लेकर पहुंचा और वहां अपने दोस्तों को बुलाकर महिला के साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने गैंगरेप के दौरान महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपीयों ने अश्लील वीडियो को वायरल करने और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी।

Share This Article
Exit mobile version