गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर देकर परिचित युवक पर दीवार कूदकर घर में अकेली देख उसकी बेटी के साथ रेप का प्रयास करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित युवक का कहना है कि गांव के ही रहने वाले परिचित युवक ने दीवार फांदकर उसकी 17 वर्षीय बेटी को घर में अकेला देख गाली गलौज करते हुए चाकू की नोक पर रेप करने का प्रयास किया।
बेटी के द्वारा शोर मचाने पर आरोपित युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। वही इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा का कहना है कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में दोषी युवक को किसी भी हाल में नहीं बक्शा जायेगा।
(रिपोर्टर भूपेंद्रवर्मा)