मेरठ: किठौर के असीलपुर में युवक ने बुजुर्ग को मारी गोली, घायल बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती

2 Min Read
#image_title
घायल बुजुर्ग कामुद्दीन

मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक दबंग ने बुजुर्ग को गोली मार दी। बुजुर्ग के हाथ में गोली लगी है। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं, आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग निकला। सूचना पर किठौर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। जहाँ घायल बुजुर्ग का मेडिकल करा कर, उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

गौरतलब है कि किठौर के ग्राम असीलपुर के मोहल्ला कलंदरों वाला के रहने वाले रेशम पुत्र कामुद्दीन (65) का भाई आसिफ किसी मामले में जेल जा चुका है। इसी मामले को लेकर आरोपी नदीम दूसरे पक्ष से आसिफ का फैसला करा रहा था। रेशम पुत्र कामुद्दीन यह फैसला नदीम के द्वारा नही कराना चाहता था। घायल रेशम इस फैसले को गांव के ही किसी अन्य के दरबार मे ले गया। जो कि आरोपी नदीम को यह बात नागवारा गुजरी। जहाँ रेशम नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से बाहर आया तभी नदीम ने उस पर निशाना साधकर गोली चला दी। गोली हाथ में लगने वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद लोग दौड़े और नदीम को दबोचकर अवैध हथियार छीनने का प्रयास किया। लेकिन, नदीम ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी तो वह पीछे हट गए। इसके बाद आरोपी नदीम भाग निकला। वही रेशम के परिजनों का आरोप है कि नदीम दबंग व्यक्ति है। वह दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहा था। मांग पूरी नही होने पर नदीम ने इस घटना को अंजाम दिया है।

थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version