मध्य प्रदेश: इंदौर के पास महू के किशनगंज थाना क्षेत्र के गांव पिगडंबर में एक कांग्रेस नेता के 8 वर्षीय भतीजे का अपहरण करने के बाद परिवार से चार करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चे का शव महू में ही एक पुलिया के नीचे मिला है पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी मृतक के रिश्तेदार हैं।
पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई जितेंद्र सिंह चौहान का बेटा हर्ष (8) रविवार शाम 6 बजे घर से खेलता हुआ लापता हो गया था। बच्चे के परिजनों ने अपने गांव के साथ ही आसपास के कई क्षेत्रों में बच्चे की तलाश की। इसी बीच बच्चे के परिजनों को 4 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए फोन आया। फोन आने के पश्चात घबराए परिजन पुलिस के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
पुलिस की खोजबीन में बच्चा सीसीटीवी फुटेज में साइकिल से जाता हुआ दिखा। वहीं पुलिस को एक कार के भी फुटेज मिले। देर रात पुलिस और परिजन बच्चे को तलाश कर रहे थे इसी दौरान पता चला कि बच्चे का शव चोरल के सैंडल गांव की एक पुलिया के नीचे पड़ा है। बच्चे की हत्या गला दबाकर, मुंह में कपड़ा ठूंसकर की गई है। बच्चे के शव को महू के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया।
पुलिस ने कार बरामद कर दो आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपी रितेश जितेंद्र सिंह का भांजा है और दूसरा आरोपी विक्की भी करीबी रिश्तेदार ही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों आरोपी बच्चे के बहला फुसलाकर ले गए और बाद में उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मृतक हर्ष के परिवार का प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था।