बिजनौर में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर दी जान, मचा हड़कंप

2 Min Read
घटनास्थल की जांच करती पुलिस

उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी महिला दोस्त की गला घोटकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मर्डर और आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार किरतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र बाबूराम (43) का गांव निवासी महिला धर्मवती पत्नी स्व. राकेश (45) के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लक्ष्मण ने अपनी प्रेमिका धर्मवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। तथा लक्ष्मण ने स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रेमी युगल द्वारा हत्या और आत्महत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद अनिल कुमार सिंह, थाना पुलिस एवं फील्ड यूनिट टीम तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भी मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, तथा स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Share This Article
Exit mobile version