लखनऊ: क्रीम रोल के अंदर निकली लोहे की कील‚ खाते समय 7 साल की बच्ची घायल‚ मुकदमा दर्ज

2 Min Read

लखनऊ : खाने और फास्ट फूड में मिलावट की बात आम है, लेकिन हद तब है जब खाने की चीजों में लोहे की रॉड, कील आदि निकलने लगे. गोमतीनगर थाना क्षेत्र की एक बेकरी से बेचे गए क्रीम रोल में लोहे का रॉड निकलने की घटना प्रकाश में आई है. इसे खाते समय सात साल की बच्ची के मुंह से खून निकल आया. बहरहाल इस मामले में बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

हजरतगंज थाना क्षेत्र के वैशाली अपार्टमेंट में रहने वाले अधिवक्ता क्रांतिवीर सिंह के मुताबिक 21 नवंबर को गोमतीनगर के पत्रकारपुरम स्थित बेकरी से उन्होंने 4 क्रीम रोल खरीदे थे. रात में घर पर जब उनकी 7 साल की बेटी ने क्रीम रोल खाया तो उसके मुंह से खून निकलने लगा. वह रोने लगी, इस परिवार के लोगों ने चेक किया तो क्रीम रोल में लोहे का रॉड था.

इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित पिता ने शिकायत के साथ लोहे के रॉड वाली क्रीम रोल भी पुलिस को दी है. बेकरी शॉप मालिक को नोटिस देकर तलब किया गया है. जांच अधिकारी के मुताबिक मामले की छानबीन के दौरान दोषी पाए जाने पर बेकरी शॉप मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस घटना के संबंध पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है.

Share This Article
Exit mobile version