HP: राज्यपाल की फ्लीट की गाड़ियां आपस में टकराईं‚ लखनऊ में लूलू मॉल के पास हादसा

2 Min Read

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट से राजभवन की ओर जाते समय मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला की फ्लीट के कई वाहन अचानक शहीद पथ पर लूलू मॉल के पास आपस में टकरा गए. गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण स्टाफ के कई लोग घायल हुए हैं. राज्यपाल की गाड़ी आगे थी, उनके वाहन को कुछ नहीं हुआ. घायल स्टाफ को हास्पिटल भेजा गया है.

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला सुबह करीब 8 बजे इण्डिगो की फ्लाइट संख्या 6ई146 से लखनऊ पहुंचे थे. लगभग 30 मिनट बाद राज्यपाल का काफिला लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ के रास्ते आगे बढ़ा. तभी लूलू मॉल के पास अचानक काफिले में चल रही एक गाड़ी के ड्राईवर ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहे अन्य वाहन डिस्बैलेंस होकर एक दूसरे से भिड़ गए.

काफिले में चल रही एम्बुलेंस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें सरोजनीनगर के नर्सिंग अर्दल विभोर के हाथ व पैर में तथा यहीं के डॉक्टर को भी पैर में चोट आई है. जिनका इलाज सरोजनीरगर स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. शहीदपथ पर हादसा होने से कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुक गया, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. फिलहाल कुछ देर बाद घटनपास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने गाड़ियों को किनारे कराकर जाम को खुलवाया. एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि सुबह 8 बजे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे. 30 मिनट बाद लखनऊ एयरपोर्ट से शहीदपथ की ओर रवाना हुए थे.

Share This Article
Exit mobile version