हापुड़: ऑनर किलिंग में सगी बहन सहित तीन लोग गिरफ्तार, अगर पुलिस होती सचेत तो बच जाती युवती की जान

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश: हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में 2 मार्च को स्कूली छात्रा की गला घोंटकर हत्या करने के पश्चात आनन फानन में शव को जलाने के मामले में पुलिस ने मृतका की सगी बहन सहित 3 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। वही बताया गया कि अगर थाना पुलिस पीड़िता की जान से मारने का खतरा बताए जाने को गंभीरता से लेती तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

आपको बता दें हापुड़ के थाना हाफिजपुर के रामपुर निवासी एक युवती का गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका परिजनों को पता चलने पर परिजनो ने उसको समझाया। लेकिन युवती नही मानी और मिलना जुलना जारी रहा। जिसके चलते युवती की  गला घोंटकर हत्या कर साक्ष्य मिटाने को लेकर रात्रि में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

हाफिजपुर पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चिता से सबूत एकत्रित कर फॉरेंसिक लैब भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जिसमे पुलिस ने युवती को मरने और शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने के मामले में नामित तीन अभियुक्तों अनुज पुत्र बालकिशन, मृतका मीनाक्षी के (चचेरे भाई) धीरू पुत्र हीरालाल (चाचा) एवं सगी बहन सोनी पुत्री रकम सिंह निवासीगण रामपुर को गिरफ्तार  कर लिया।

पुलिस ने इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चुन्नी, बेडशीट, एक टूटा मोबाइल, चिता से हड्डियों के अवशेष आदि सामान बरामद कर घटना का अनावरण किया। क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा का कहना है कि बहन की ऑनर किलिंग हत्या कर साक्ष्य मिटाने को लेकर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply