हापुड़: सिरफिरे ने युवती को गोली मारकर खुद भी लगाई फांसी, 20 मिनट तक छत पर लहराता रहा पिस्टल, सिर पर था खून सवार

3 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

घटना की जानकारी देते पुलिस के उच्चाधिकारी

उत्तर प्रदेश: हापुड़ जिले के देहात क्षेत्र के तगा सराय में एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर युवती को गोली मारकर खुद भी फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। गोली लगने से गंभीर घायल हुई युवती ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया। बताया गया कि युवक के सिर पर खून सवार था। नीतू को गोली मारने के बाद जब पिस्टल नहीं चली तब वह बार-बार उसे हाथ पर मारकर चलाने का प्रयास करता रहा। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान गोली नहीं चली वर्ना वह सिरफिरा कई लोगो को मौत के घाट उतार देता। 

जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मौहल्ला फुलगढी तगा सराय निवासी नीतू नाम की एक युवती को उसके घर में घुसकर एक सिरफिरे युवक ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नीतू की मां ने बेटी की हालत देख युवक पर लाठी बरसानी शुरू कर दी। युवती को गोली मरने के पश्चात युवक ने भागने का प्रयास नहीं किया, बल्कि नीतू की मां को गोली मारने के लिए हथियार चलाने का प्रयास करता रहा, लेकिन गोली नही चल सकी।

वारदात का पता चलते ही मौके कुछ ही देर में मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। सिरफिरे युवक ने उन लोगों पर भी पिस्टल से फायर करने का प्रयास किया, लेकिन गोली नहीं चली। गोली नहीं चलने पर वह बार-बार हथियार को हाथ पर मारता रहा। बताया गया कि करीब 20 मिनट तक युवक छत पर ही हथियार लहराता रहा। लोगो से बचकर भागने का कोई रास्ता नहीं मिलने पर वह पड़ोस में ही विष्णु के घर में घुसकर उसने अंदर से गेट बंद कर लिए।इसी दौरान सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुई। तब तक युवक ने घर के अंदर पंखे से लटककर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

गोली लगने से घायल युवती नीतू को उसके  परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। युवक कि पहचान को लेकर लोगो को पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। करीब डेढ़ घंटा तक चले हंगामे के बाद पुलिस युवक का शव ले गए। एएसपी हापुड़ मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि आरोपी मृतक की पहचान दस्तोई निवासी सोनू प्रजापति पुत्र जगत सिंह के रूप में हुई है। मृतक युवक के पास से एक देसी पिस्टल और उसमें चार कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version