हापुड़: ट्रक ड्राइवर से रिश्वत ले रहे दो सिपाहियों के विरुद्ध एसपी ने कराया मुकदमा दर्ज, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

1 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

हापुड़: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मारवाड़ पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों के द्वारा ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेने के मामले में एसपी ने रंगे हाथ पकड़ कर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया हैं। एसपी की इस करवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा जनपद में अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध पूर्व में भी कार्यवाही की जा चुकी है। इसी क्रम में एसपी अभिषेक वर्मा ने पिलखुवा कोतवाली की मारवाड़ पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी गौरव और यशवीर को एक ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था।

एसपी अभिषेक वर्मा ने दोनों सिपाहियों से रिश्वत के रूप में ली गई ₹9000 की नगदी बरामद कर दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा की गई इस कार्यवाही को लेकर जनपद के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version