हापुड़: मनोज भाटी मुठभेड़ कांड की मजिस्ट्रियल जांच शुरू, पुलिस के हाथो मारा गया था एक लाख का इनामी बदमाश

1 Min Read
#image_title

संवादाता: भूपेंद्र वर्मा

मनोज भाटी


हापुड़: पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरियाणा में पर्याय का आतंक बने कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर एक लाख के इनामी बदमाश मनोज भाटी को हापुड़ पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर किया था। जिसकी जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा के आदेश पर मजिस्टेरियल जांच शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि 16 अगस्त 2022 को हापुड़ फ्रीगंज रोड पर स्थित कचहरी में पेशी पर आए मुलजिम पर इसी गैंग के द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी। इसी क्रम में रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर बदमाश मनोज भाटी पर 3 जनवरी को एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। इसी हत्याकांड में वांछित चल रहे मनोज भाटी के साथ हापुड़ पुलिस की 29 जनवरी को मुठभेड़ हो गई थी।

मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह को भी कंधे में गोली लगी थी। जबकि इनामी मनोज भाटी पुलिस की गोली लगने पर ढेर हो गया था। जिसमें जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा के आदेश पर इस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच एडीएम कर रही हैं। बताया गया की मुठभेड़ से संबंधित सभी दस्तावेजों को जांच में शामिल किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version