जनपद हापुड़– हापुड़ पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान 8 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी का माल‚ आयशर कैंटर ट्रक‚ महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई है।
अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान हापुर नगर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी प्रभारी अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर तत्काल प्रभाव से की गई कार्यवाही के दौरान 7 मार्च को शाहजहांपुर बाराबंकी से कंटेनर में लदे हुए 35 लाख रुपए कीमत का डिटॉल साबुन हैंड वॉश की 1039 पेटियां लूट कर पिलखुवा अभिषेक मित्तल को बेचने के लिए आ रहे थे।
यह भी पढ़ें- HAPUR: ससुराल में महिला को बंधक बनाकर मारपीट‚ 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
जिन्हें माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपने नाम हरीश निवासी मोदीनगर, लुकमान मसूरी, गाजियाबाद अक्षय मुंडाली, अभिषेक मित्तल पिलखुआ हापुड़, मुस्तर किला परीक्षितगढ़ , असलम मुंडाली, अफरोज किठौर मेरठ बताए हैं।
शातिर बदमाशों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक आयशर कैन्टर ट्रक महिंद्रा बोलेरो पिकअप अवैध असलहा 20‚0000 की नगदी बरामद की है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए। 8 बदमाश हाईवे किनारे खड़े हुए वाहनों से लूटपाट करने बदमाश अंतर राज्य गिरोह के शातिर किस्म के सदस्य हैं। जिन पर बिहार झारखंड गाजियाबाद मेरठ मुजफ्फरनगर शाहजहांपुर‚ लखनऊ‚ अयोध्या‚ बाराबंकी में दर्जनों की संख्या में मामले दर्ज हैं।
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा 25000 रूपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा