अमरोहा: मुठभेड़ में घायल बच्ची के अपहरण का आरोपी अस्पताल से हथकड़ी सहित फरार, चार पुलिसकर्मी निलंबित

3 Min Read
घायल आरोपी अस्पताल से फरार

उत्तर प्रदेश: अमरोहा में पुलिस सात वर्षीय बच्ची के अपहरण का आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां घायल आरोपी सुरक्षा में तैनात 3 पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से हथकड़ी समेत फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस के होश उड़ गए। एसपी और सीओ ने अस्पताल पहुंचकर जांच-पड़ताल करते हुए ड्यूटी पर तैनात 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के गांव बांसका कलां निवासी नाजमीन पत्नी अबरार की सात वर्षीय बेटी सोफिया का एक दिसंबर को अपहरण कर लिया था। वह घर के बाहर कुछ दूरी पर ठेले से चाऊमीन खरीदने के लिए घर से गई थी। परिजनों ने धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान खान नाम के एक तीस वर्षीय भिखारी पर अपहरण का शक जताते हुए आरोपी धीरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। सोमवार देर रात अरावली मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस की धीरज के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।

पुलिस ने घायल धीरज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने आरोपी को प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया। जिसकी सुरक्षा में रेहरा थाने में तैनात दरोगा अनूप सिंह, सिपाही कपिल कुमार और सुनील कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी।बताया गया कि रात करीब तीन बजे तीनों पुलिसकर्मी सो गए। तभी आरोपी धीरज हथकड़ी समेत अस्पताल से फरार हो गया। कैदी के हथकड़ी समेत भागने से हड़कंप मच गया। उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही सीओ सिटी विजय कुमार राणा, एसपी आदित्य लांग्हे और एएसपी राजीव कुमार सिंह ने भी अस्पताल पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए जनपद के सभी थानों की पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी की तलाश में जुट गई।कई घंटे की छानबीन के बाद भी आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है। एसपी ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने वाले रहरा इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा, दरोगा अनूप सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार और कपिल कुमार को निलंबित कर दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version