आगरा : आगरा महापौर की शातिरों ने बना दी फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, फिर उन्होंने जो किया वो जानकर रह जाएंगे दंग

आँखों देखी
2 Min Read
#image_title
नवीन जैन महापौर आगरा 

आगरा में साइबर (syber)अपराधियों ने मेयर नवीन जैन के नाम से व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल बना ली। इसके बाद दोस्त और परिचितों को मैसेज और व्हाट्सएप कॉल करके रकम मांगी।वही जब इसका पता चलने पर मेयर ने लोगों से अपील की है कि किसी के झांसे में नहीं आएं। मेयर की सूचना पर  थाना कमला नगर में मुकदमे के लिए तहरीर दी है।

आपको बता दे मेयर नवीन जैन अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।वही  उन्होंने बताया कि दोपहर में एक परिचित ने फोन किया। बताया कि उनके नाम से व्हाट्सएप पर मैसेज आया है। जिस नंबर से मैसेज किया गया, उसकी प्रोफाइल में उनका फोटो लगा है। मैसेज करके रुपये मांगे गए हैं। कॉल करके भी खुद को मेयर बताकर रकम मांग रहा है। ई-वॉलेट और खाता नंबर भी दिया गया है। शक होने पर वो पुष्टि कर रहे हैं।

लेकिन जब मेयर को इसका पता चलने पर मेयर नवीन जैन ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से किसी अनजान नंबर से कॉल और मैसेज आने पर झांसे में नहीं आने की अपील की। इसके बाद पुलिस से भी  शिकायत की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि सोशल मीडिया से मेयर का फोटो कापी करके फर्जी प्रोफाइल पर लगाया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply