बारिश के बीच खेला जा रहा था मैच‚ खिलाड़ियों के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली‚ दर्दनाक मौत

3 Min Read

नई दिल्ली: खेल के मैदान पर कई खिलाड़ियों ने अपनी जान गंवाई है. हमारे पास कई ऐसे उदाहरण है, जब खिलाड़ियों ने मैदान पर ही मौत का दामन थाम लिया. हमने अक्सर खिलाड़ियों की चोट के कारण मौत के बारे में सुना है. लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पेरू में एक फुटबॉल मैच के दौरान प्राकृतिक आपदा के कारण एक खिलाड़ी की मौत हो गई. इस दौरान कई खिलाड़ी बुरी तरह से घायल भी हुए हैं.

मैच के दौरान एक खिलाड़ी की हुई मौत
दरअसल पेरू में उवेंटुड बेलाविस्टा और फैमिलिया कोका के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था और भारी बारिश होने लगी. फुटबॉल बारिश में भी खेला जाता है और इस मैदान पर भी ऐसा ही हो रहा था. बारिश के वाबजूद खेल जारी था और खिलाड़ी फुलबॉल खेल रहे थे. लेकिन मैच के दौरान आसमान से बिजली गिरी और कई खिलाड़ी इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में एक खिलाड़ी की जान चली गई.

https://x.com/FirstSourceNew/status/1853377613705933304?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1853377613705933304%7Ctwgr%5E1157056b7b375caf89a71762423f7ed6b34f51bf%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhi%2Fsports%2Ffootball-player-jose-hugo-de-la-cruz-mesa-died-in-live-match-after-lightning-struck-in-peru-hindi-news-hin24110505088

पेरू में लाइव मैच में भयानक हादसा
पेरू में इस मैच के दौरान भारी बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद अंपायर ने खिलाड़ियों को खेल रोककर मैदान से बाहर आने को कहा था. खिलाड़ी मैदान छोड़ रहे थे तभी अचानक आसमान से बिजली गिरी और कई खिलाड़ी मैदान पर ही अचानक गिर पड़े. इस सब के बीच 39 वर्षीय खिलाड़ी जोस ह्यूगो डे और ला क्रूज़ मेसा पर भी बिजली गिर पड़ी. मेसा को करंट लग गया और मैदान पर ही उनकी मौत हो गई. मेसा के टीम के साथी भी बिजली की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. इन खिलाड़ियों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

एक खिलाड़ी की जान खतरे में
इस हादसे में मेसा की जान चली गई है. लेकिन अब एक और खिलाड़ी की जान खतरे में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में गोलकीपर जुआन चोका भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे के बाद मैच रद्द कर दिया गया.

भारत में भी हो चुका है ऐसा हादसा
पेरू से पहले ऐसा हादसा भारत में भी हो चुका है. इस साल झारखंड के सिमडेगा में बिजली गिरने से तीन हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई. इस हादसे में पांच और खिलाड़ी घायल हो गए. ये सभी खिलाड़ी बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे.

Share This Article
Exit mobile version