New Delhi: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कई गाड़ियों में गड़बड़ी के चलते कंपनी ने इन कारों को वापस मंगवाया है। इन कारों में सीट बेल्ट से संबंधित गड़बड़ी सामने आई है जिसके चलते कंपनी ने यह कदम उठाया है।
जिन गाड़ियों में यह खामियां पाई गई है उनमें सियाज‚ ब्रेजा‚ अर्टिगा‚ एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा शामिल है। कंपनी ने 9125 कारें बाजार से वापस मंगवाई गई है। बताया जा रहा है कि इन सभी कारों की मैन्युफैक्चरिंग दो नवंबर से लेकर 28 नवंबर 2022 के दौरान की गई थी।
कंपनी ने सूचना देते हुए बताया है कि आगे की सीट बेल्ट में इन गाड़ियों में कुछ संभावित गड़बड़ी सामने आई है। इस गड़बड़ी के चलते सीट बेल्ट अपने आप खोल सकती हैं। कंपनी ने कहा है कि वह प्रभावित वाहनों को जांच के लिए वापस मंगवा रही है। कंपनी ने यह भी बताया कि खराब बेल्ट को निशुल्क चेंज किया जाएगा। वही कंपनी की अधिकृत डीलरशिप की ओर से भी ग्राहकों को संपर्क किया जा रहा है।
नए साल से मंहगी हो जाएंगी मारूति की कारें
आपको बता दें कि आने वाली 1 जनवरी 2023 से मारुति सुजुकी की कारें महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने हाल ही में कहा है कि वह अगले महीने से अपने कई मॉडलों के दाम में इजाफा करने जा रही है। मारुति ने कहा है कि कुल महंगाई दर और हालिया नियम की जरूरतों के चलते कंपनी पर लागत का बोझ बढ़ गया है। कंपनी ने बताया कि उसने लागत को कम करने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन आंशिक रूप से वृद्धि जरूरी है।