Kia EV9: सिर्फ 7 मिनट में चार्ज होगी सभी EV कारों से दमदार बैटरी, जानिए कीमत

2 Min Read

Kia EV9: Kia EV9 को भारतीय बाजार में मार्च के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। इस कार की खास बात यह है कि यह कार फास्ट चार्जर से महज सात मिनट में 20 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। इसमें 77.4kWh की लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक देखने को मिलेगी। जिससे जबरदस्त शक्ति उत्पन्न होती है।

पेश है कार का प्रोडक्शन वर्जन
कोरियाई कार निर्माता किआ ने अपनी नई दमदार कार का टीजर लॉन्च कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कार के फीचर्स और कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। टीजर में कार के प्रोडक्शन वर्जन को पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार को आधिकारिक तौर पर 15 मार्च 2023 को लॉन्च किया जाएगा।

इस कार की सिंगल चार्ज में करीब 483 किमी की ड्राइविंग रेंज है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार सिंगल चार्ज में करीब 483 किमी का ड्राइविंग रेंज देती है। कार देखो वेबसाइट के मुताबिक, इसकी संभावित शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपये हो सकती है। 80 लाख, एक्स-शोरूम। यह कार फुली ऑटोमेटिक होगी। इसके एक्सटीरियर में फ्लैशी-एल शेप्ड डीआरएल और ग्रिल पर पिक्सल एलईडी लाइट्स दी गई हैं। यह कार ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version