Meerut: पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी के साथ की मारपीट‚ बाद में दिया “तीन तलाक”

Manoj Kumar
1 Min Read
थाने पहुंची महिला
थाने पहुंची महिला

मेरठ। लिसाड़ी गेट (Lisadi Gate) क्षेत्र के शौकीन गार्डन निवासी निशा का निकाह 12 साल पहले शौकीन गार्डन निवासी सलमान पुत्र इरफान के साथ हुआ था। करीब तीन साल से सलमान का मोहल्ले की रहने वाली महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।  शनिवार को सलमान प्रेमिका को घर ले आया।

इसका विरोध निशा ने किया तो आरोप है कि सलमान ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर निशा के साथ मारपीट की। बाद में सलमान ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया।  घटना के बाद सलमान प्रेमिका को साथ लेकर वहां से चला गया।  निशा ने मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर थाने पहुंची थाने पहुंचकर पति व प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सलमान की पत्नी निशा ने बताया कि मेरे पति से सानिया गलत संबंध रखती है और सानिया मुझे सलमान से गाली गलौज कराती है।  निशा ने बताया कि सानिया के कहने पर सलमान उसे लात घुसा और डंडो से मारता है। पत्नी का आरोप है वह उसे खाना खर्चा भी नहीं देता है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply