संवाददाता: जावेद खान
मेरठ: लिसाड़ी गेट क्षेत्र के हापुड़ रोड पर वाजिद पुत्र तौफीक ढवाई नगर निवासी युवक अपनी बाइक से किसी कार्य से हापुड़ अड्डे जाते समय करीब नगर के पास बाइक पर जा रहा था। तभी बाइक चलाते समय वाजिद की गर्दन में मांझा आकर फस गया युवक बाइक समेत सड़क पर जा गिरा जिससे युवक की गर्दन कट गई।
आस पास के लोगों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बताया युवक की सांस की नली से काफी खून बह गया है। युवक की गर्दन में 18 टांके आए हैं। युवक को आईसीयू में भर्ती कराया जहां युवक का उपचार चल रहा है सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने अज्ञात के नाम थाने में तहरीर दी है।