Cyclone Mandous News: चेन्नई में चक्रवाती तूफान Mandous का कहर जारी है। मामल्लपुरम तट से टकराने के बाद शहर के कई इलाकों में जमकर तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि 400 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए हैं। जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बताया कि 9 और 10 दिसंबर की दरमियानी रात 70 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा के साथ तूफान तट से टकराया है। मुख्यमंत्री ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरीन बीच के पास भी जलभराव देखने को मिला है और खाने-पीने के स्टाल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नुकसान की स्थिति का जायजा ले रही है और सभी निवारक उपाय किए जा रहे हैं। उन्हाेने ने कहा है कि उन्नति योजना के साथ सरकार आपदा प्रबंधन को लेकर काम कर रही है। राज्य में बिजली की सप्लाई भी प्रभावित हुई है।
बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर को भी काफी नुकसान पहुंचा है। करीब 600 जगह पर बिजली की सप्लाई रोक दी गई है। सरकार ने कहा है कि काम तेजी से चल रहा है और करीब 25000 लोग आपदा प्रबंधन के कार्य में लगाए गए हैं।