यूपी के DGP प्रशांत कुमार के नाम से चल रहा फेक यू-ट्यूब चैनल: पुलिस ने दर्ज किया केस

Pankaj Sharma
2 Min Read

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से एक फर्जी यूट्यूब चैनल चल रहा है। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के जरिए आर्थिक मदद के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं।

यह मदद जयपुर में हुए हादसे के लिए मांगी जा रही है। डीजीपी की ओर से साइबर थाने को यह जानकारी दी गई है। लखनऊ साइबर सेल ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

डीजीपी की फोटो लगाकर बनाया सोशल मीडिया अकाउंट

लखनऊ पुलिस के एसआई गुलाम हुसैन के मुताबिक साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है। इसमें उनकी फोटो लगाई गई है। इस अकाउंट के जरिए साइबर ठग जयपुर में हुए ट्रक हादसे में घायलों की मदद के लिए पैसे मांग रहे हैं।

साइबर ठगों ने पैसों के लिए बाकायदा क्यूआर कोड जारी किया है। इसे स्कैन कर पैसे ट्रांसफर करने की अपील की जा रही है। लखनऊ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

फर्जी यूट्यूब चैनल और वेबसाइट भी बनाई

साइबर ठगों ने डीजीपी के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने के साथ ही फर्जी यूट्यूब चैनल भी बनाया है।

एक वेबसाइट भी चलाई जा रही है, जिसके जरिए पैसे मांगे जा रहे हैं और साइबर ठगी की जा रही है।

Share This Article