उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग किशोरी ने पंजाबी युवक पर देश के कई राज्यों और विदेश ले जाकर भी जबरन देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है। नाबालिग किशोरी ने युवक पर आरोप लगाते हुए एसएसपी मेरठ को एक शिकायती पत्र सौपा है। एसएसपी ने सीओ किठौर को पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया है
दरअसल, किठौर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग किशोरी लगभग 1:00 बजे एसएसपी कार्यालय पहुँची और उसने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि पंजाब निवासी एक युवक उसे बहला-फुसलाकर 4 साल पहले अपने साथ पंजाब ले गया था। पीड़िता ने बताया कि वहां ले जाकर युवक ने धोखाधड़ी कर उसके साथ शादी कर ली। शादी के बाद से ही आरोपी 4 साल तक उससे जबरन देह व्यापार कराता रहा।
पीड़ित किशोरी ने बताया कि उसको देश के कई राज्यों में बेचा गया। आरोप है कि कोलकत्ता, भुवनेश्वर, पंजाब, उड़ीसा में अलग-अलग जगहों पर नाबालिग किशोरी से बेचा गया। बताया गया कि उसके बाद उसको दुबई बेच दिया गया। दुबई में भी आरोपी ने उससे देह व्यापार कराया।
किशोरी ने बताया कि वह किसी तरह दुबई से वापस भारत लौटी है। नाबालिग किशोरी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए पंजाब निवासी आरोपी युवक पर जबरन देह व्यापार कराने का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र देते हुए आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने पूरे मामले में सीओ किठौर को जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया है