UP: हापुड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मनोज भाटी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, तहसील गेट पर लखन को उतारा था मौत के घाट

3 Min Read
#image_title

मनोज कुमार

बदमाश मनोज भाटी

उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस और एसओजी टीम की एक लाख के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय रहे रणदीप भाटी व सुंदर भाटी गैंग का शॉर्प शूटर मनोज भाटी ढेर हो गया। इस दौरान एक इंस्पेक्टर भी गोली लगने से घायल हुआ है। मारा गया बदमाश मनोज भाटी 16 अगस्त को हापुड़ कचहरी के बाहर हुई हिस्ट्रीशीटर लखन की हत्या में शामिल था।

आपको बता दे कि, फरीदाबाद जेल से 16 अगस्त को दोपहर हापुड़ कचहरी पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर यशपाल उर्फ लखन की तीन हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश रघुवीर गंज होते हुए फरार हो गए थे। दिन दहाड़े तहसील गेट पर हुई इस घटना से हापुड़ पुलिस पर काफी सवाल उठे थे। हापुड़ पुलिस तभी से लखन की तलाश में जुटी हुई थी।

वारदात को अंजाम देने के बाद मनोज निवासी नंगला नैनसुखपुर गौतमबुद्धनगर व दूसरा बदमाश अंकित निवासी भैंसरावाली तिगांव फरीदाबाद हरियाणा साथियों के साथ फरार हो गया था। जबकि उनका एक साथी हमलावर सुनील उसी दिन अन्य किसी मामले में अपनी जमानत तुड़वाकर ग्रेटर नोएडा जेल चला गया था। इस हत्याकांड के बाद से हापुड़ पुलिस पिछले करीब आठ माह से मनोज भाटी और उसके साथियों की तलाश कर रही थी। इस केस में इनकी कुर्की भी हो चुकी है।

हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने भागते समय पिस्टल निजामपुर हाइवे के किनारे फेंक दी थी। इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह मनोज भाटी को लेकर पिस्टल की तलाश में जा रहे थे। एनएच-09 हाईवे सबली कट के पास मनोज ने मुख्य आरक्षी रविंद्र की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसमें इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह बाजू में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मनोज के सिर में गोली लगी। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version