संवाददाता: प्रवीण सैनी
उत्तर प्रदेश: मेरठ जनपद के दौराला में शुक्रवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के कोल्ड स्टोरेज का बॉलर फट गया जिससे कोल्ड स्टोर का लेंटर भरभरा कर गिर गया। जिसके नीचे लगभग 50 से 60 मजदूर दब गए। जिसमें अभी तक 5 मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार कोल्ड स्टोर में अमोनिया का रिसाव भी हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारी और दूसरे लोग रेस्क्यू में लग गए हैं। दर्जनों एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गए इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व जिले भर की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। कई मजदूरों को मलबे के ढेर से निकाला गया है। पुलिस प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है।
पुलिस का कहना है की अभी मृतकों के और मलबे में दबे मजदूरों के बारे में सही आंकड़ा नहीं बताया जा सकता। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, इसके बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी।