कानपुर: झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जला पूरा परिवार, दंपती और तीन बच्चों सहित 5 की मौत, बुजुर्ग झुलसी

3 Min Read
#image_title

उत्तर प्रदेश: कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगो की जिंदा जलकर मौत हो गई। रूरा थाना इलाके के एक गांव में शनिवार रात एक झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस भयानक हादसे में दंपती और उनके तीन मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग में दंपती की बुजुर्ग मां भी झुलस गई। डीएम और एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया है।डीएम ने मृतक परिवार को दैवीय आपदा के तहत मदद दिलवाने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, रूरा के हारामऊ बंजारन डेरा निवासी सतीश (27) अपनी  पत्नी काजल (25), बेटा सन्नी (6), संदीप (4) और बेटी गुड़िया (2) तथा उसकी मां रामश्री (50) रहते है। सतीश मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।सतीश का पूरा परिवार झोपड़ी में रह रहा था। शनिवार रात दो बजे मां रामश्री झोपड़ी के बाहर सो रही थी। जबकि सतीश अपने परिवार के साथ झोपड़ी के अंदर सो रहा था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी के अंदर आग लग गई। औरदेखते-देखते झोपड़ी आग का गोला बन गई।

झोपड़ी के अंदर सो रहे दंपती और तीनों बच्चे जिंदा जल गए। आग में परिवार को जलता देख रामश्री ने भी आग में कूदकर बचाने का प्रयास किया। इस दौरान वह भी बुरी तरह से झुलस गई। सूचना के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सभी शवों को झोपड़ी से बाहर निकाला। सूचना पर डीएम नेहा जैन, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंच गए।

पुलिस ने सभी शवो को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही झुलसी बुजुर्ग का इलाज भी जिला अस्पताल में चल रहा है। डीएम नेहा जैन ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने से दंपती और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई थी। झुलसी बुजुर्ग का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version