कानपुर: शराब के लिए पैसे न देने पर भाई ने बहन को पीटा, फिर दोनों ने जहर खाकर दी जान, एक साथ जली दोनो की चिता

3 Min Read
#image_title

उत्तर प्रदेश: कानपुर के शिवराजपुर में होल के बाद भाई दूज पर शराब के लिए रुपये न देेने पर भाई ने बहन की पिटाई कर दी। इससे क्षुब्ध होकर बहन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने से बहन की हालत खराब होती देख भाई ने भी जहर निगल लिया। परिजन दोनों को हैलट अस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। दोनों मृतक भाई बहन का खेरेश्वर घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार, शिवराजपुर के ईशेपुर गांव निवासी सुरेंद्र बाबू के बड़े बेटे आशीष कुमार (20) ने भाई दूज के दिन गुरुवार देर शाम अपनी बहन दीक्षा (18) से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। दीक्षा ने रुपये देने से इनकार कर दिया। रूपये ना मिलने से नाराज आशीष ने अपनी बहन दीक्षा की पिटाई कर दी। भाई की पिटाई से क्षुब्ध होकर दीक्षा ने जहर खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी।

बहन की हालत खराब होती देख आशीष ने भी परिजनों की पिटाई के डर से जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने के बाद दोनों की हालत बिगड़ती देख छोटे भाई दीपक ने परिजनों को जानकारी दी। भाई बहन के जहर खाने की सूचना पर परिजनो में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन दोनों को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हैलट रेफर कर दिया। देर रात दोनों भाई बहन की मौत हो गई। शुक्रवार को दोनो का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

भाईदूज पर भाई-बहन की मौत की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया। पिता सुरेंद्र बाबू पैरों से दिव्यांग हैं। घटना के बाद  छोटे भाई दीपक ने बताया कि आशीष पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ समय पहले ही वह गांव आया था। यहां आकर वह शराब का लती हो गया था। शराब का लती होने के चलते आशीष आए दिन घर में विवाद करता रहता था। शिवराजपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि भाई-बहन के बीच विवाद हुआ था। जिसे लेकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version