हापुड़: जिस ट्रैक पर खड़ी थी मालगाड़ी उसी पर भेज दी राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

2 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

उत्तर प्रदेश: रेलवे विभाग की लापरवाही से बालेश्वर में हुए ट्रेन हादसे के ज़ख्म अभी सही से भर भी नहीं पाए हैं कि सिग्नल व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के चलते जनपद हापुड़ जिले के सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर के बीच भी इसी तरह का बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रेन चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक मार कर ट्रेन को रोक दिया।

बता दें कि असम के डिब्रूगढ़ से चलकर नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस लगभग 12:00 बजे गढ़ स्टेशन पर पहुंची। यहां से ट्रेन को सिंभावली रेलवे स्टेशन फाटक नंबर 56सी के पास से ट्रैक नंबर 2 से गुजरना था। लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण राजधानी एक्सप्रेस को ट्रैक नंबर 1 का ग्रीन सिग्नल दिया गया। जिस पर पहले से ही माल गाड़ी खड़ी हुई थी।

गनीमत रही की सिंभावली में रेलवे ट्रैक पर कार्य के चलते 6 घंटे का ब्लॉक लिया हुआ था। जिसकी वजह से ट्रेन 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। जिसके चलते ड्राइवर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी से मात्र 700 मीटर पहले ही रोक लिया। विभाग से लेकर यात्रियों में इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे के आला अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में सीनियर डीसीएम मुरादाबाद सुधीर सिंह का कहना है कि सिग्नल प्रणाली को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जांच में दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version