बिजनौर: सुबह खेत पर जा रहे युवक को गुलदार ने बनाया निवाला, इस सप्ताह चार लोगों की जान ले चुका है आदमखोर

3 Min Read
#image_title

उत्तर प्रदेश: बिजनौर के नगीना क्षेत्र में गुलदार के हमले में बुधवार सुबह एक 25 वर्षीय युवक की जान चली गई। कल मंगलवार को भी गुलदार ने एक पांच वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बना लिया था। बता दें कि गुलदार पिछले एक सप्ताह में चार लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। गुलदार के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लगातार हो रहे हमलों में वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने तथा समूह में खेतों पर जाने, बच्चो को अकेला न छोड़ने तथा जंगल में खेतों पर काम करने से पूर्व शोर करने व रेडियो या मोबाइल पर तेज आवाज में गाने बजाने का आह्वान किया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह  ग्राम सैदपुरी महीचंद में युवक खेत पर घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान गुलदार ने युवक पर जानलेवा हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कल मंगलवार को भी गुलदार ने गांव जाब्तानगर के मौजा मुस्सेपुर की एक पांच वर्षीय बच्ची को निवाला बना लिया था। बताया गया कि गुलदार के आतंक से क्षेत्र के लोगो ने खेतों पर जाना बंद कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने को कहा है।

बच्ची पर हमले के बारे में गांव मुस्सेपुर गांव निवासी टेकचंद सैनी ने बताया कि मौजा मुस्सेपुर में तीन-चार लोगों के मकान हैं। समीप ही खेत भी हैं। मंगलवार रात साढ़े आठ बजे परिजन खाना खाने की तैयारी में लगे थे, तभी अचानक बिजली चली गई। इसी बीच पहले से ही घात लगाए बैठा गुलदार अचानक खेतों से निकलकर एक घर में घुस गया और उसकी पांच वर्षीय पुत्री खुशी को उठा ले गया। शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र होकर लाठी डंडे लेकर बच्ची की तलाश में निकले लगभग आधा घंटे बाद बच्ची का शव निकट ही चेतराम सिंह के गन्ने के खेत में मिला।

आपको बता दें कि एक सप्ताह से एक के बाद एक प्रतिदिन गुलदार के हमले हो रहे है
जिसमे बुधवार 19 अप्रैल को गुलदार ने गांव कासमपुरगढ़ी में खेत की रखवाली करते समय एक वृद्ध (70) को मार डाला था। 23 अप्रैल की रात रेहड़ थाना क्षेत्र में एक बालिका पर हमला कर उसे मार डाला। 25 अप्रैल को गांव मच्छमार में घुसकर सात वर्षीय बालिका पर हमला कर मार डाला।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version