उत्तराखंड: केदारनाथ धाम पर हेलीकॉप्टर क्रेश, पायलट सहित 7 की मौत

2 Min Read

उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा आर्यन हेली कंपनी का एक हेलीकॉप्टर गरुडचट्टी में क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट सहित सात लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक गुजरात और तमिलनाडु के हैं। मृतकों में चार महिलाएं हैं। घटना का कारण खराब मौसम और अचानक घाटी में कोहरा छाना बताया जा रहा है। SDRF, DDRF और पुलिस द्वारा मौके पर रेस्क्यू किया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को लगभग 11:30 बजे आर्यन हेली कंपनी के एक हेलीकॉप्टर ने छह यात्रियों को लेकर केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी। जिसके दो मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर गरूड़चट्टी देवदर्शनी में क्रैश होकर जमीन पर जा गिरा और कई हिस्सों में टूट गया। उसका बीच का हिस्सा जलकर राख हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट सहित उसमे सवार सभी छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में हेलीकॉप्टर के पायलट अनिल कुमार के अलावा उर्वी बरार (25), कुर्ती बरार (30), पूर्वा रामानुज (26), प्रेम कुमार वी (63), सुजाता (56) कला (60) की मौत हो गई। ये सभी मृतक गुजरात और केरल के रहने वाले थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। SDRF और जिला प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य हेतु घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version