लखनऊ: ट्रक की टक्कर के बाद तालाब में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली,10 लोगो की मौत, 35 घायल

2 Min Read

उत्तर प्रदेश : लखनऊ में नवरात्रि के पहले दिन इंटौंजा क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर- ट्रॉली में टक्कर मार दी। 45 लोगों के भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट कर तालाब में पलट गई। हादसे में 1 बच्चे सहित 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद  ग्रामीण और SDRF की टीम ने लोगों को तालाब से बाहर निकाला। ट्राली सवार सभी लोग सीतापुर से इंटौजा स्थित ऊनई देवी दुर्गा मंदिर दर्शन के लिए आ रहे थे।

विलाप करते परिजन

जानकारी के अनुसार, सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र के टिकौली निवासी चुन्नीलाल मौर्य नवरात्रि के पहले दिन परिवार व रिश्तेदारों के लगभग 45 लोग (महिलाओं, बच्चों सहित) एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर इंटौजा के कुंहरावा स्थित उनई देवी दुर्गा मंदिर दर्शन के लिए आ रहे थे। सुबह करीब 10:30 बजे जैसे ही ट्रेक्टर ट्रॉली इंटौजा- कुंहरावा मार्ग पर पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसमे टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर- ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी और ट्रॉली सवार लोग डूबने लगे। हादसा देख आसपास के लोगों ने तालाब में डूब रहे ट्रॉली सवारों को निकालने का प्रयास किया। सूचना पर तुरंत ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और डूबे लोगों को तालाब से निकाल कर अस्पताल भेजा। एसडीआरएफ की टीम ने भी रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगो को तालाब से निकाला। हादसे मे अभी तक 9 महिलाएं और एक बच्ची समेत 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। झूमते गाते आ रहे अपनों को पल भर में मृत देख परिजन बदहवास हो गए

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version