Women’s T20 World Cup 2023: आयरलैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ मुकाबले में उतरेगी टीम इंडिया, यहां देखें लाइव

122
WOMEN8217S T20 WORLDCUP 2023 INDIA VS IRELAND

IND-W vs IRE-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज कई दिलचस्प मैच खेले जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को भारत और आयरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो का होगा। अगर टीम इसे जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी। वैसे तो आयरलैंड इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच हार चुकी है. लेकिन वे एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया। ऐसे में भारत को आयरलैंड के खिलाफ सतर्क रहना होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ हार से मुश्किल बढ़ी
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सफर की शुरुआत बेहद शानदार रही थी. टीम ने लगातार दो मैच जीते थे जिसमें उसने पाकिस्तान को भी हराया था। हालांकि, बाद में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसे अब सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए आयरलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा और पाकिस्तान को अपने बाकी बचे दो मैचों में से कम से कम एक मैच हारना होगा।

IND-W vs IRE-W लाइव स्ट्रीमिंग: ऐसे टीवी पर कैसे देखें लाइव?
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखे जा सकेंगे।

IND-W vs IRE-W लाइव स्ट्रीमिंग: मोबाइल पर लाइव कैसे देखें?
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखे जा सकेंगे.

Women’s T20 World Cup 2023 Team India: ये है महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।