US Murder: जेल से रिहा होते ही किया महिला का कत्ल‚ दिल निकाला और आलू के साथ पकाकर खा गया

44 वर्षीय लॉरेंस पाल एंडरसन ने जेल से बाहर निकलते ही एक महिला और उसकी चार साल की मासूम बेटी का कत्ल कर दिया।  दिल दहला देने वाली बात यह है कि हत्या करने के बाद आरोपी ने महिला के दिल को बाहर निकाला और आलू के साथ पकाकर खा गया। आरोपी ने अपनी चाची को भी वह सब्जी खिलाने की कोशिश की लेकिन उसने मना कर दिया।

418
लॉरेंस पॉल एंडरसन (Image Source- @MagicBelle1)

US Murder case :  ड्रग्स तस्करी के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे आरोपी को अमेरिका की एक अदालत ने उसके अच्छे व्यवहार के चलते जेल से रिहा कर दिया। लेकिन इस आरोपी ने जेल से बाहर आते ही एक ऐसे अपराध को अंजाम दिया जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। 

44 वर्षीय लॉरेंस पाल एंडरसन ने जेल से बाहर निकलते ही एक महिला और उसकी चार साल की मासूम बेटी का कत्ल कर दिया।  दिल दहला देने वाली बात यह है कि हत्या करने के बाद आरोपी ने महिला के दिल को बाहर निकाला और आलू के साथ पकाकर खा गया। आरोपी ने अपनी चाची को भी वह सब्जी खिलाने की कोशिश की लेकिन उसने मना कर दिया।

यह भी  पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, दो पायलटों की मौत

घटना को जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए।  हालांकि पूरा मामला साल 2021 का है‚  लेकिन यह घटना अब सामने आई है।  यह भी पता चला है कि आरोपी पहले भी ड्रग के एक मामले में 20 साल की सजा सुनाई गयी थी लेकिन उसे अच्छे व्यवहार वाले कैदियों की लिस्ट में शामिल कर 3 साल में ही रिहा कर दिया गया था।

लेकिन जेल से छूटते ही उसने 67 वर्षीय लियोन पाई और उनकी 4 वर्षीय पोती केओस येट्स को अपना निशाना बनाया। आरोपी दादी-पोती को चाकू मारकर हत्या की और फिर दादी का दिल निकालकर खा गया। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को अब आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।