तेहरान (Tehran)। ईरान (Iran) के अर्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड (Paramilitary Revolutionary Guard) ने दावा किया है कि अधिकारियों (Officers) ने गुरुवार रात यात्री विमान को अगवा करने की कोशिश को नाकाम कर दिया। बल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि अपहरण का प्रयास करने वाला विमान पश्चिमी शहर अहवाज से उत्तर-पूर्वी शहर मशाद की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ें:- NASA के रोवर ने Mars पर की 21 फीट की दूरी तय, सामने आई Photo.
हालांकि शुक्रवार को गार्ड द्वारा की गई घोषणा से अपहरणकर्ता की पहचान उजागर नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ईरान एयर की उड़ान को मध्य ईरानी शहर इस्फहान में आपात स्थिति में उतारा गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
फारस की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उतारने की योजना बनाई थी।
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने IRGC के हवाले से बताया, कि अपहरणकर्ताओं की योजना इस प्लेन को हाइजैक करके इसे ‘फारस की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से’ में उतारने की योजना थी. एजेंसी ने कहा कि इस विमान पर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उनको ‘सुरक्षित’ घर पहुंचाने के लिए दूसरी फ्लाइट्स की व्यवस्था की गई और हाइजैकर को गिरफ्तार कर लिया गया है.