फैसला सुनाते ही आरोपी ने किया महिला जज पर हमला‚ हालत गंभीर

2 Min Read

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिनकी किसी को उम्मीद नहीं होती. इस वक्त वायरल हो रहा ये वीडियो कुछ इस तरह है. क्या आपने कभी ऐसी कोई खबर सुनी है जहां आरोपी ने कोर्ट के अंदर जज पर हमला कर दिया हो. अगर आपने नहीं सुना है तो आज सुनने के साथ-साथ वीडियो भी देख लीजिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक आरोपी ने सजा सुनते ही जज पर हमला कर दिया.

कहां का है मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शख्स जिसका नाम देवबरा रेडडेन है, उसपर तीन बार बैटरी चोरी करने का आरोप था। इसी मामले में बीते बुधवार को क्लार्क काउंटी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को दोषी करार दिया और जेल भेजने का आदेश दिया।

जज ने जैसे ही यह फैसला सुनाया आरोपी भड़क गया और जज पर हमला कर दिया। इसके बाद का पूरा नजारा वहां लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे आरोपी कूदकर जज के पास पहुंच जाता है और फिर उन्हें मारने लग जाता है। यह सब कुछ इतनी जल्दी में हुआ कि सुरक्षाकर्मियों को आरोपी को रोकने का समय ही नहीं मिला। हालांकि कुछ समय बाद आरोपी को काबू में कर लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमले में जज को काफी गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें बचाने के लिए जो मार्शल गया था उसका भी कंधा टूट गया है।

Share This Article
Exit mobile version