वरूण धवन और कृति सैनन की फिल्म भेड़िया की शूटिंग शुरू हो चुकी है। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की ये तीसरी फिल्म होगी। फिल्म की रिलीज़ डेट एक शानदार टीज़र के साथ अनाउंस की गई है। वरूण धवन और कृति सैनन ने अपने सोशल मीडिया पर अनाउंस करते हुए बताया कि फिल्म 14 अप्रैल 2022 के दिन रिलीज़ हो रही है। कृति सैनन और वरूण धवन का जान्हवी कपूर ने भी स्वागत करते हुए लिखा कि रूही और स्त्री की दुनिया में भेड़िया का भी स्वागत है।
इंतजार खत्म- रणवीर सिंह स्टारर 83 की रिलीज डेट का ऐलान, पांच भाषाओं में आएगी 3डी फिल्म
स्त्री, रूही और भेड़िया, दिनेश विजान की हॉरर यूनिवर्स की तीन फिल्में हैं। भेड़िया को डायरेक्ट कर रहे हैं अमर कौशिक। फिल्म एक हॉरर कॉमेडी होगी और फैन्स इस अनाउंसमेंट के बाद काफी उत्साहित हैं।
खबर शेयर करें
In this article:#bhediya, bhediya movie teaser, bollywood movies, teaser date, teaser relese, Varun Dhawan
Click to comment