लखनऊ। शादी समारोह में मुफ्त का खाना खाने पहुंचे दो युवक‚ पुलिस ने भेजा जेल

3 Min Read
पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी
पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी

लखनऊ। रविवार रात लखनऊ के सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar, Lucknow) स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित विवाह समारोह (Marriage ceremony) में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचे दो युवकों को जेल की हवा भी खानी पड़ी। मैरिज हॉल मैनेजर की शिकायत पर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। खाना खाने के बाद दोनों आरोपियों ने अवैध तमंचे से स्टेज पर हवाई फायरिंग भी की थी। सरोजनीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी के मुताबिक, बिना बुलाए शादी में शामिल होने और स्टेज पर हथियार लहराने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

जानकारी के अनुसार दोनाें आरोपियों की पहचान पारा के सरोसा भरोसा निवासी राकेश यादव और महमूदपुर निवासी धीर यादव के रूप में हुई है। दोनों बिना निमंत्रण के खाने के इरादे से सरोजनी नगर के लॉन में आयोजित शादी समारोह में घुस गए। शादी में भरपेट खाना खाने के बाद दोनों ने डांस करने के बारे में सोचा. दोनों आरोपी अवैध 315 बोर हथियार और कारतूस लेकर दूल्हे के साथ डांस करने चले गए. वहां दोनों आरोपी स्टेज पर हथियार लहराकर डांस करने लगे.

मैरिज हॉल मैनेजर के मुताबिक एक पक्ष ने दोनों युवकों की हरकतों की शिकायत की थी. पूछने पर दोनों युवकों ने ऊंचे स्वर में बताया कि वे लड़की के बुलाने पर ही शादी में आये थे. जब लड़की पक्ष से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने उसे पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी लड़के पक्ष की ओर से आने की बात करने लगे। लड़के पक्ष को बुलाकर पहचान कराई तो आरोपी बेनकाब हो गए।

दोनों पक्षों द्वारा आरोपी को पहचानने से इनकार करने पर लॉन मैनेजर ने सरोजनीनगर थाने को सूचना दी. दोनों युवकों ने तुरंत पुलिसकर्मियों के सामने कबूल कर लिया कि वे बिना निमंत्रण के शादी में आये थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी राकेश के पास से 315 बोर का देशी कट्टा, एक कारतूस और धीर के पास से दो कारतूस बरामद किये।

Share This Article
Exit mobile version