हंगामा करते हुए कांवरियां

जसपुर। तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगा लेकर शिव भक्त कांवरियों पर मांस फेंकने की घटना ने कोहराम मचा दिया है. नाश्ता करते समय मांस फेंके जाने से आक्रोशित कावडिय़ों ने सड़क पर धरना देकर हंगामा किया और विरोध किया। सूचना पर दौड़ी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मामले को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कावडी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

बुधवार को शिवभक्त गंगाजल लेकर जसपुर में बने पंडाल में बैठकर नाश्ता कर रहे थे। इसी बीच अचानक किसी ने मुर्गे की कटी हुई गर्दन उसके ऊपर फेंक दी। इससे कांवरिया बुरी तरह भड़क गए और आक्रोशित कांवरियों ने सड़क पर उतरते ही हंगामा कर दिया।

यह भी पढ़ें- पढ़ते-पढ़ते क्लास में सो गया 7 साल का बच्चा, स्कूल बंद होने के बाद 7 घंटे बंद रहा

एलआईयू ने तुरंत मामले की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक काशीपुर व एसएसपी को भेजी, जिसमें एलआईयू की ओर से कहा गया है कि कांवड़ ले जा रहे युवक ने वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी से मीट फेंके जाने की शिकायत की है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और हंगामा कर रहे कांवड़ियों को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन कावड़ियां सड़क पर मांस फेंकने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

आँखों देखी