कैराना । कस्बे के युवक की हरियाणा में दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर सड़क हादसे में साथी सहित दर्दनाक मौत। मृतक दोनों युवक पंजाब के पठानकोट से पिकअप गाड़ी में लीची मंडी में बेचने हेतु दिल्ली जा रहे थे।
हरियाणा राज्य करनाल के तरावड़ी में पिअकप गाड़ी का पंक्चर हुआ टायर बदलते समय दोनों युवकों को सरियों से भरे तेज रफ्तार ट्राले ने कुचल दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कस्बे के मोहल्ला रेतेवाला निवासी इमरान (45) पुत्र शरीफ बागबां ने पंजाब के पठानकोट में लीची का बाग ठेके पर ले रखा था। बुधवार देर शाम इमरान अपने साथी जितेंद्र (35) निवासी बुर्जा जिला अलवर राजस्थान के साथ पिकअप गाड़ी में लीची भरकर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह तड़के करीब तीन बजे दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे पर स्थित करनाल के तरावड़ी में पहुंचे, तभी उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया।
बताया गया है कि दोनों युवक हाइवे किनारे पिकअप गाड़ी खड़ी करके पंक्चर हुए टायर को बदलने लगे। इसी दौरान पीछे से आये एक तेज रफ्तार सरियों से भरे ट्राले ने टायर बदल रहे दोनों युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्राले की टक्कर से लीची से भरी पिकअप गाड़ी भी सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ट्राले को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों युवकों के शवों व ट्राले को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी होने पर मृतकों के परिजन भी बृहस्पतिवार को रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए।
हरियाणा पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक इमरान आठ बच्चों का पिता बताया गया है, जिनमें छह लड़की व दो लड़के शामिल है। मृतक की तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है। वही, मृतक के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।
उधर, मृतक इमरान का शव शुक्रवार की प्रातः पोस्टमार्टम पश्चात कैराना पहुंचा जहा मृतक को पैतृक कब्रिस्तान में सपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।