UP में दीपावली पर गरीबो को मुफ्त गैस सिलेंडर देगी योगी सरकार

2 Min Read

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोक भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर समेत कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई है. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग में लोक भवन ऑडिटोरियम में देखी.

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित योगी मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ मंत्री व स्कूल कॉलेज के छात्र मौजूद रहे. सीएम योगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंत्री परिषद की बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मंजूर होने वाले प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी…

उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा एक फ्री सिलेंडर : योगी कैबिनेट ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दीपावली पर एक फ्री गैस सिलेंडर देने के फैसले को मंजूरी दी है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना के एक करोड़ 75 लाख लाभार्थियों को दीवाली के अवसर एक मुफ्त गैसे सिलेंडर दिया जाएगा. इसके लिए आधार अपडेट कराना अनिवार्य है.

साथ ही राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक के माध्यम से उत्तर प्रदेश में नई शीरा नीति को मंजूरी प्रदान की गई है. इसके साथ ही ई पॉश मशीनों के टेंडर प्रक्रिया बढ़ाने के प्रस्ताव को पास किया गया है. मंत्री ने बताया कि सहकारिता के विशेष जांच दल का सीबीसीआईडी में विलय कर दिया गया है.

Share This Article
Exit mobile version