हापुड़ में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

3 Min Read

हापुड़ सिटी कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने फर्जी मार्कशीट समेत अन्य शैक्षिक दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मास्टर माइंड समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हापुड़ की मोनाड विश्वविद्यालय समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों की फर्जी मार्कशीट व अन्य शैक्षिक दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल व एक बाइक बरामद की हैं।

सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह व स्वाट प्रभारी पटनीश कुमार की टीम को फर्जी शैक्षिक दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह की सूचना मिली। सूचना पर बाइक सवार तीन लोगों को पुलिस ने चितौली मोड से पकड़ लिया।

वहीं आरोपियों की पहचान फर्जी शैक्षिक दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड गिरीश शर्मा निवासी मोहल्ला राजेंद्रनगर सेक्टर-तीन साहिबाबाद, अमित व मनोज निवासी गांव बछलौता जिला हापुड़ के रूप में हुई।

लैपटॉप से फर्जी मार्कशीट करता था तैयार

सीओ ने बताया कि पूछताछ में गिरोह के मास्टरमाइंड गिरीश शर्मा ने बताया कि वह अमित व मनोज समेत अन्य साथियों के साथ मिलकर डिमांड के अनुसार अलग-अलग विश्वविद्यालय की फर्जी मार्कशीट तैयार करता था। पुलिस को मिले लैपटॉप से ही आरोपी गिरीश शर्मा फर्जी मार्कशीट व अन्य शैक्षिक दस्तावेज तैयार करता था।

सीओ ने बताया कि सिकंदर गेट चौकी प्रभारी विवेक चौहान की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपी रवि गुप्ता व राकेश गोयल को तलाश किया जा रहा है। आरोपियों का साहिबाबाद में एक कार्यालय है। यहीं से मार्कशीट बनाई जाती थीं। 10-10 हजार में जरुरतमंदों को मार्कशीट बेच दी जाती थीं। संबंधित विश्वविद्यालयों में आरोपियों की सत्यापन कराने की भी सेटिंग थी। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।

विभिन्न विश्वविद्यालय के 175 फर्जी दस्तावेज बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय की 122 फर्जी मार्कशीट व अन्य डिग्री, मोनाड विश्वविद्यालय हापुड़ की आठ, क्लोरस विश्वविद्यालय गुजरात की तीन, सीसीएसयू की एक, सनराइज विश्वविद्यालय अलवर की एलएलएम की एक डिग्री, जवाहर लाल विश्वविद्यालय की तीन, छत्रपति शाहुजी महाराज विश्वविद्यालय की पीएचडी की एक, श्री सत्या सांई विश्वविद्यालय सिहोर की एक डिग्री, दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की तीन मार्कशीट, कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी की चार फर्जी मार्कशीट बरामद करने का दावा किया है।

Share This Article
Exit mobile version