
मोहित भारद्वाज, संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अब अपने व्यापार में लाभ पाने के लिए, अश्लील नृत्य कराने से भी व्यापारी और कंपनियां बाज नहीं आ रहे हैं. जिसकी बांनगी संभल जनपद के चंदौसी में शनिवार को देखने को मिली.
जहां सीता रोड स्थित एक मसाले के व्यापारी ने अपने मसालों के प्रचार प्रसार के दौरान मंच पर जमकर बार बालाओं के ठुमके लगबाए. इतना ही नहीं मंच पर बार बालाएं अर्धनग्न कपड़ों में रातभर नाचती रही.
ताज्जुब की बात यह है कि इस पूरे मामले की स्थानीय प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. देखना यह है कि पूरे मामले पर अश्लीलता परोसने वाले कंपनी और व्यापारी पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है.