
Farrukhabad: यूपी के फर्रुखाबाद जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां 3 साल के बच्चे ने खेलते- खेलते चॉकलेट समझकर सांप को अपने मुंह में दबाकर जबा लिया। घटना के बाद सांप की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घर भेज दिया है। डॉक्टर के अनुसार बच्चे की सेहत बिल्कुल ठीक है।
मामला मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मदनापुर गांव का है। गांव में रहने वाले दिनेश कुमार का 3 साल का बेटा अक्षय दो दिन पहले घर के आंगन में खेल रहा था। बच्चे की दादी के अनुसार इस दौरान एक छोटा सांप निकल कर बच्चे के पास आ गया। बताया जाता है कि बच्चे ने खेल- खेल में सांप को चॉकलेट समझकर मुंह में दबा दिया और उसे अपने दांतो से कुचल दिया।
कुछ देर बाद बच्चे की दादी की नजर उस पर पड़ी तो उसकी चीख निकल गई। डरते हुए दादी ने बच्चे के मुंह से सांप को निकाल कर बाहर फेंका और परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में घबराए हुए परिजन बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे‚ जहां डॉक्टरों ने बच्चे को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने काफी जांच पड़ताल के बाद बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ पाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को घर भेज दिया है। घटना के बारे में जानकारी होने के बाद हर कोई हैरान है। बच्चे को देखने के लिए घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।