बहराइच के खूंखार आदमखोर का अंत: बच्चा उठाने आए भेड़िए को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

3 Min Read

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आतंक मचाने वाला सबसे खूंखार आदमखोर लंगड़ा भेड़िए को ग्रामीणों ने शनिवार रात को पीट पीटकर मार डाला। खूंखार भेड़िए का यह ग्रुप अब तक 9 मासूम सहित 10 लोगों को बना शिकार बना चुके थे। वहीं, 50 से ज्यादा लोगों को इन भेड़ियों ने घायल भी कर दिया था। वन विभाग की टीम पिछले 24 दिनों से इस छठे भेड़िए की तलाश कर रही थी। छठे भेड़िये की मौत होने से भयभीत ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के अनुसार ‘आदमखोर लंगड़ा सरदार भेड़िया’ शिकार की तलाश में महसी इलाके के तमाचपुर गांव में पहुंचा और आंगन में माँ के पास सो रहे मासूम बच्चे पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर भेड़िया भाग निकला और बकरी पर हमला कर दिया। गांव में फिर से भेड़िया आने की सूचना पाकर अलर्ट हुए ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और पीट पीट कर मार डाला। इस भेड़िया के मारे जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि इलाके से नरभक्षी का आतंक समाप्त हो गया है।

बता दें कि 17 जुलाई से 2 सितंबर तक 9 मासूम और एक महिला को निवाला बनाने वाला खूंखार भेड़िया वन विभाग के पकड़ से दूर था। वन विभाग ने अभी तक 5 भेड़ियों को पकड़ लिया था। जबकि उसका लंगड़ा सरदार पकड़ से दूर था। वन विभाग की टीम 24 दिनों से छठे भेड़िए की तलाश कर रही थी। इससे पहले 10 सितंबर को महसी में पांचवा नरभक्षी भेड़िया पकड़ा गया था। वन विभाग इसे उस ग्रुप का छठा भेड़िया मानकर चल रहा है, जो पांच भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद अपने ग्रुप से बिछड़ गया था।

डीएफओ अजीत सिंह ने बताया कि बीती रात साढ़े आठ बजे उन्हें सूचना मिली की एक जानवर बकरी के बच्चे को ले जा रहा था। जब वो मौके पर पहुंचे तो बकरी व भेड़िया वहां मरे पड़े थे। वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है। फिलहाल हम अपने विभाग में एक अज्ञात में घटना की एफआईआर कराकर मामला रजिस्टर करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version