यूपी के सरकारी स्कूलाे में बढ़ी गर्मी की छुट्टियां‚ 18 जून के बजाए अब 24 जून को खुलेंगे विद्यालय

2 Min Read

यूपी में गर्मी के कारण स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। वहीं, बच्चों के स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। दरअसल, गर्मी के कारण शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जानकारी दी है।

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को इस विषय में पत्र भी लिखा था। उन्होंने लिखा था कि ‘पूरा प्रदेश भीषण गर्मी और लू से तप रहा है। ऐसे में स्कूलों को 18 जून से खोलना सही नहीं है। शिक्षकों का लगातार ट्रांसफर भी हो रहा है। इसलिए स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 30 जून तक बढाई जाएं।’

27931 स्कूलों में यू-डायस के 50 से कम नामांकन

इधर, परिषदीय स्कूलों में यू-डायस पोर्टल अपडेट को लेकर लापरवाही पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा की तरफ से कड़ा रुख अपनाया गया है। प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर 50 से कम नामांकन वाले सभी स्कूलों के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। 20 जून तक हर साल में ईमेल या व्हाट्सएप के जरिए जवाब देने को कहा गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की तरफ से 11 जून को इसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रदेश के इन जिलों के इतने स्कूलों में 50 से कम हुआ नामांकन
प्रदेश के इन जिलों के इतने स्कूलों में 50 से कम हुआ नामांकन

20 जून तक स्पष्टीकरण देने के निर्देश

पत्र में यह भी कही गया है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विभिन्न पत्रों के माध्यम यू-डायस 2023-24 को लेकर निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके राज्य स्तर पर लगभग 27 हजार 931 परिषदीय विद्यालय ऐसे है जिनमें छात्रांकन 50 से कम हैं। इसके पीछे के कारणों की समीक्षा करते 20 जून तक स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

Share This Article
Exit mobile version