Shamli: ईद उल-अज़हा की नमाज़ अदा कर मांगी अमन चैन की दुआएं

142
ईद की नमाज अदा करते हुए लोग

कैराना। गुरुवार को देश भर में ईद उल-अज़हा का त्यौहार बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया। कैराना में  शाही ईदगाह में ईद उल अज़हा की नमाज़ अदा की गई और मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी गई। वहीं  ख़ुदा की राह में जानवरों की कुर्बानी की पेश की गई।

ईद उल अज़हा की नमाज़ शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन ने नमाज़ के बाद मौलाना ताहिर हसन ने कोम को खिताब फ़रमाया उन्होंने कहा कि कुर्बानी का अमल बहुत बड़ा अमल है जिसका परिणाम हमें आखिरत में मिलेगा। वहीं ईद उल अज़हा की नमाज़ सुबह साढ़े छः बजे अदा की गई।

नमाज़ के बाद शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना ताहिर हसन ने मुल्क में अमन चैन भाईचारा कायम रहे और हमारा देश दुनिया से तरक्की करे दुआ कराई। वहीं शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन ने जिले के शासन प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। वहीं नगर की शाही जामा मस्जिद में प्रातः 7 बजे मौलाना अतहर ने पढ़ाई,इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

हापुड़ में छा़ता लेकर खड़े रहे SP

हापुड़ में जिला प्रशासन के द्वारा ईद उल अजहा की नमाज अदा कराने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। लेकिन 7:15 पर होने वाली नमाज को लेकर जिला प्रशासन की अफसरशाही टीम ने मूसलधार वर्षा के चलते छाता लेकर एसपी अभिषेक वर्मा एडिशनल एसपी मुकेश कुमार मिश्र ने भारी पुलिस बल के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुए नमाज संपन्न कराई।
बता दें कि ईद उल अजहा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट था। लेकिन मूसलधार बारिश होने के चलते 7:15 पर होने वाली नमाज को लेकर ऐसा लगा कि इस बार इतने नमाजी नहीं आ पाएंगे। लेकिन मूसलधार बरसात पर नमाजियों की आस्था पड़ी भारी और जनपद की 50 मस्जिदों में 30 से 40000 लोगों ने नमाज अदा करते हुए अमन चैन की दुआ मांगी।

नमाज अदा करने के लिए आए नमाजियों से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्हों का कहना था कि यदि बरसात नहीं होती तो नमाजियों की संख्या 70000 के आसपास पहुंच जाती। लेकिन फिर भी प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के साथ जनपद में नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। और ईद उल अजहा के पर्व को भी शांति सौहार्द फोन मिलजुल कर मनाया गया है।