शामली। जनपद में बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बाबरी में शमशान के समीप एक 42 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक के चेहरे पर चोट के काफी निशान पाए गए है। पुलिस को शव पड़े होने की सूचना राहगीर द्वारा फोन करके दी गई।सूचना पर शामली एडिशनल एस पी,सी0ओ0 थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। बाबरी थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह बाबरी के शमशान के समीप अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरो द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव की पहचान बाबरी निवासी युवक पंचम 42 वर्ष पुत्र मांगेराम के रूप में हुई है। स्वजनों द्वारा बताया गया कि पंचम नशे का आदि था और अविवाहित था। वह कभी कभी रात्रि में घर नही आता था।
मृतक पंचम शुक्रवार की सुबह घर से निकला था लेकिन वह रात्रि में भी घर नही पहुंचा था। शनिवार की सुबह उसका का शव बाबरी के शमशान में चेहरे पर चोट लगा मिला। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मृतक युवक के बड़े भाई चीना पुत्र मांगेराम द्वारा थाना बाबरी पर अज्ञात के खिलाफ हत्या किए जाने की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
संवाददाता‚ सलीम फारूकी