शामली: आरक्षण की मांग को लेकर कश्यप समाज का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन

4 Min Read

संवाददाता: सलीम फारूकी

शामली: कश्यप समाज के सैकड़ो लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। वहीं उन्होंने उप जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल, प्रधानमंत्री व मुखयमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और मांग पूरी न होने पर 2024 के चुनाव में भाजपा सरकार को खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी।

गुरुवार कलेक्ट्रेट पर सैकड़ो कश्यप समाज के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। वही धरना प्रदर्शन कर रहे कश्यप समाज के लोगों ने बताया कि कश्यप समाज को आज तक आरक्षण नहीं दिया गया है। कश्यप समाज पिछले कई वर्षों से संघर्ष करता आ रहा है। वही आयोजक मास्टर सुशील कश्यप ने बताया कि 1994 से लेकर आज तक सभी प्रदेश सरकारों व केंद्र सरकारों एवं विभिन्न संस्थाओं ने धीवार, कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह,बिन्द, निषाद, कुम्हार, प्रजापति आदि उक्त 17 जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की दलील की है।

इसके बावजूद भी आज तक इन जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण नहीं मिला है। 2024 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री व 19 मार्च 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर उम्मीद थी कि आरक्षण मिल जाएगा। लेकिन इस समाज ने शत प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में किया है। इसके बावजूद भी भाजपा सरकार के द्वारा समाज को आरक्षण नहीं दिया गया है। लोकसभा सीट मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, बागपत, शामली में आदि सीटों पर प्रत्येक सीट पर कश्यप समाज का लगभग दो लाख से ज्यादा वोट है। जो भी इन सीटों पर सांसद बने उन्हे सांसद बनाने में कश्यप समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मगर इनमें से किसी भी सांसद ने लोकसभा सत्र में कश्यप समाज सहित 17 जातियों के आरक्षण की वकालत आज तक नहीं की है। इसलिए कश्यप समाज में काफी रोष है।

कश्यप किसान यूनियन से उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि लोकसभा चुनाव में पूर्व इस सभी सांसदों ने लोकसभा में वकालत कराकर 2024 के चुनाव से पहले आरक्षण नहीं कराया तो कश्यप समाज किसी भी भाजपा की रैली में भाग नहीं लगा और लोकसभा के चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हराने का काम करेगा। गठवाला खाप के चौधरी लोकेंद्र कश्यप ने कहा है। कि इन 17 जातियों के बिना भाजपा उत्तर प्रदेश के अंदर एक भी सीट नहीं निकल पाएगी और यदि 2024 से पहले कश्यप समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण नहीं मिला तो अपने समाज के नेता आदि के कहने पर भी कश्यप समाज वोट नहीं देगा और अपने समाज के नेताओं का भी बहिष्कार करेगा। आदेश कश्यप ने कहा है की यदि कश्यप समाज को आरक्षण नहीं मिला तो कश्यप समाज इन बीजेपी के नेताओं को पूर्ण रूप से बहिष्कार करेगा।

धरने की अध्यक्षता सर्वखाप चौधरी भोपाल सिंह कश्यप ने की संचालन डॉक्टर सुनील कश्यप ने किया। धरने में मुख्य रूप से चौधरी ओमपाल, डॉक्टर सतीश, चौधरी पवन कश्यप, चौधरी हरपाल कश्यप, हरगुल लाल कश्यप, ऋषिपाल कश्यप, दीपक कुमार कश्यप, संदीप कश्यप, चौधरी धर्मेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, देवेंद्र कश्यप, जयपाल सिंह, जगमोहन, प्रदीप कश्यप, ज्योति कश्यप, धर्मवीर कश्यप, डा. रामलाल कश्यप, जंदकीराम, डा. रामलाल कश्यप, नफे सिंह कश्यप, डॉक्टर सोनू कश्यप, पुष्पेंद्र कश्यप सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version